मुंगेर, जनवरी 14 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। मुंगेर से भागलपुर तक प्रस्तावित गंगा पथ निर्माण को लेकर कल्याणपुर गांव के बीचों-बीच जमीन चिन्िहत कर पक्के पीलर गाड़े जाने से लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि गंगा पथ का निर्माण हो, लेकिन गांव से दूर हटकर किया जाए, ताकि लोगों के घर उजड़ने से बच जाए। पीलर गाड़े जाने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों को अपने घर टूटने की आशंका सताने लगी है। ग्रामीण महिलाओं राजा देवी, लक्ष्मी देवी, जयमाला देवी, श्यामपुरी देवी, रुक्मिणी देवी आदि ने कहा कि उनका घर इंदिरा आवास योजना से बना है। महिलाओं ने कहा कि ऐसा विकास कार्य किस काम का जब गरीब का आशियाना ही तोड़ दिया जायेगा। कई दशकों से वे लोग कल्याणपुर में रह रहे हैं। लेकिन गांव के बीच में जमीन अधिग्रहण का पीलर गाड़कर गरीब को तबाह किया जा रहा...