बिजनौर, सितम्बर 17 -- गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और उसका असर अब रावली तटबंध पर साफ दिखाई देने लगा है। मंगलवार को गंगा की तेज धार ने तटबंध को सीधे छूते हुए कई जगहों पर दबाव बना दिया। हालत यह है कि पानी ने तटबंध को करीब 10 फीट तक अंदर तक काट दिया है। विभागीय अधिकारी तटबंध को बचाने के लिए पूरे जोर लगा रहे है। आसपास के ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर बारिश हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। गंगा नदी का तेज बहाव लगातार रावली तटबंध को नुकसान पहुंचा रहा है। बैराज से लगे तटबंध पर दिन-रात किए जा रहे प्रयास भी फिलहाल रंग नहीं ला रहे हैं। विभाग मिट्टी के कट्टों और प्रीक्यू पाइन के सहारे कटान रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन गंगा की तेज धारा इन प्रयासों को नाकाम कर रही है। तटबंध गंगा के उफान के बीच संवेदनशील बना हुआ है। इस बा...