वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के अलावा नाट्य विधा को समर्पित नागरी नाटक मंडली में खास अंदाज में गंगा दशहरा का उत्सव मनाया गया। यहां चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रतिभाग कर रहे सौ से अधिक प्रतिभागियों ने मां गंगा के सम्मान में गायन किया। इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों से अधेड़ तक ने गंगा निर्मलीकरण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए शपथ भी ली। परंपरा का निर्वाह करते हुए कजरी गायन किया। मां गंगा के अवतरण दिवस पर सोहर के माध्यम से उनकी महिमा का बखान किया। गायन का प्रशिक्षण दे रही उपशास्त्रीय गायिका विदुषी सुचरिता गुप्ता ने बताया कि कजरी का गायन गंगा दशहरा से आरंभ हो जाता है जो श्रावण मास की पूर्णिमा तक चलता है। प्रदेश भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी ने काशी, गंगा और शिव के महत्...