लखीसराय, जून 6 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के बाजार बाबाधाम तथा पटेलपुर के पक्का नदी घाट में गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान करने वालों की भीड़ रही। सुबह से ही स्नान करने वालों की भीड़ देखी गई और करीब नौ बजे तक नदी घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ रही। ये लोग पैदल तथा गाड़ियों की सहायता से नदी घाट पर आए। स्नान करने के बाद कटेहर गौरी शंकर मंदिर धाम, साकेत धाम, सलेमपुर के महावीर स्थान, शिव दुर्गा महाविर मंदिर आदि में पूजा पाठ की। जगदीशपुर, निस्ता, कटेहर, सूर्यपुरा आदि घाटों पर भी भीड़ रही। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों के नवाबगंज, अलीनगर, माणिकपुर, मानो रामपुर आदि स्थानों भी लोगों ने स्नान और पूजा पाठ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...