धनबाद, जून 7 -- पंचेत, प्रतिनिधि। गंगा दशहरा पर पंचेत में दामोदर नदी की पूजा अर्चना की गई। गंगा सहित अन्य प्रमुख एवं सहायक नदियों को स्वच्छ व निर्मल रखने का संकल्प लिया गया। क्षेत्र में अमन चैन के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। पंडित चंद्रशेखर मिश्रा बाबू ने विधिवत पूजा अर्चना कराया। पूर्व सांसद प्रतिनिधि जयराम शाह ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से पंचेत के दामोदर नदी तट पर पूजा अर्चना की जा रही है। दामोदर बचाओ अभियान की शुरुआत विधायक सरयू राय ने यहां से किया था। मौके पर जयराम शाह, रंजीत सरकार, गोपाल दे, पूर्व मुखिया कांति देवी, मंजी यादव, संध्या गोप, सूरज गोप, शारदा मल्लिक, अभी मल्लिक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...