बांका, जून 6 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने और उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। इस कारण गुरुवार की अहले सुबह से ही उत्तर वाहिनी गंगा घाट से जलभर कर प्रखंड क़े सुप्रसिद्ध धनकुंडनाथ, भूमभोड़ नाथ सहित विभिन्न मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यही नहीं प्रखंड क़े आसपास ग्रामीण क्षेत्र सहित अन्य इलाके से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान एवं मंदिर पहुंच पुजा अर्चना किया।मालुम हो की इलाके से गंगा गंगा स्नान को लेकर आस्था का सैलाब निकल पड़ा पड़ा। लोग गंगा स्नान करने क़े बाद पूजन के बाद स्थानीय मंदिरों में भी पूजा अर्चना करते रहे। वही पूजन सामग्री और फलों की भी खूब बिक्री हो रही। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान एवं ...