फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया में हर तरफ अध्यात्म की खुशबू बिखर रही है। गंगा स्नान के साथ सुबह शाम मां गंगे की घाटों पर आरती हो रही है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। हर तरफ मां गंगा के उद़्घोष गूंज रहे हैं। गंगा तीरे अध्यात्मक की छटा दिखायी दे रही है। मौसम अब जब खुला है तो ऐसे में माघमेले में भीड़ भी बढ़ गयी है। कारोबार से लेकर मनोरंजन क्षेत्र तक जबरदस्त भीड़ हो रही है। भोर से ही श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए माघ मेले में पहुंच रहे हैं। स्नान कर दान पुण्य बांट रहे हैं। गंगा घाटों पर कथा भी करवायी जा रही है। इसके साथ ही साथ पहरावन के लिए भी आस्थावान बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। माघ के महीने में हर कोई पुण्य कमाने के लिए लगा हुआ है। कल्पवास क्षेत्र में लोग अपने अपने अंदाज में मां गंगे की ...