छपरा, दिसम्बर 22 -- हिन्दू-मुस्लिम एकता के अमर प्रतीक मजहरुल हक की जयंती मनी जयंती में मजहरुल हक के व्यक्तित्व- कृतित्व पर चर्चा फ़ोटो 11 - मजहरुल हक की जयंती के अवसर पर सोमवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विधान परिषद के उप सभापति सलीम परवेज, विधान पार्षद डॉ बीएन यादव,डीएम वैभव श्रीवास्तव व जिला जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद विकल पेज पांच की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले, सामाजिक समरसता और गंगा-जमनी संस्कृति के ध्वजवाहक मौलाना मजहरुल हक की 159वीं जयंती सोमवार को राजकीय समारोह के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। शहर स्थित मौलाना मजहरुल हक चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विधान परिषद के उप सभ...