गंगापार, जनवरी 15 -- मांडा क्षेत्र के सभी गंगा तटों पर मकरसंक्रांति स्नान के लिए गुरुवार को भोर से ही भक्तों की काफी भीड़ रही। विभिन्न गांवों के गंगा तटों पर मकरसंक्रांति को लेकर मेला जैसा लगा रहा। दूसरे दिन भी स्नान दान करने वालों की गंगा तटों पर काफी भीड़ रही। इस बार मकरसंक्रांति पर द्विविधा के बावजूद 14 जनवरी को ही पारंपरिक रुप से मकरसंक्रांति मानने वाले लोगों ने बुधवार को ही गंगा स्नान कर पुण्य की डुबकी के साथ दान पुण्य भी किया था, लेकिन गुरुवार को भी सरकारी और धार्मिक मान्यता के अनुसार गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने और दान पुण्य करने के लिए क्षेत्र के सभी गांवों के गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही । इस अवसर पर मांडा क्षेत्र के महेवॉ कला, बामपुर, बादपुर, डेंगुरपुर, नरवर चौकठा, अछोला , जेरा आदि गांवों के गंगा तटों पर गुरुवार को...