गंगापार, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्रृंग्वेरपुर धाम और कौरेश्वर-कुरेसर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से लेकर शाम तक महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। "हर-हर गंगे" और "हर-हर महादेव" के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। गंगा घाटों के साथ-साथ दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। बेहतर व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ढंग से स्नान, दान-पुण्य और पूजा-अर्चना की। मकर संक्रांति के अवसर पर कौरेश्वर स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग मंदिर, हनुमान मंदिर तथा श्रृंग्वेरपुर धाम में मां शांता देवी, ऋषि श्रृंगी और...