गंगापार, सितम्बर 21 -- पितृ विसर्जन पर्व पर रविवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही करछना, धरवारा, सोनाई, ककरम, पचदेवरा, चनैनी, भड़ेवरा, बरदहा, रोकड़ी, भीरपुर, पनासा, पुतरिहा, अकोढ़ा व घटवा सहित अनेक गांवों के लोग घाटों पर पहुंचने लगे। मनु घाट मनैया, डीहा और लकटहा गंगा घाटों पर आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले क्षौर कर्म कराया, इसके बाद गंगा स्नान कर अपने पुरखों का पिंडदान व तर्पण किया। अनुष्ठान संपन्न करने के बाद लोग घर लौटे और विधिवत बनाए गए विशेष पकवानों का भोग लगाकर पितरों को विदा किया। पूरे दिन घाटों पर धार्मिक माहौल बना रहा और पुरखों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...