देहरादून, अक्टूबर 31 -- कुंभ मेला 2027 में हरिद्वार में सभी घाटों के लिए अलग से कूड़ा प्रबंधन प्लान बनेगा। जिससे मेले के दौरान उत्पन्न होने वाले कूड़े का स्थायी समाधान किया जा सके। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में कुंभ मेला के लिए प्रस्तावित कार्यों की उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को संस्तुति प्रदान की गई। मुख्य सचिव ने फेज-1 में अतिआवश्यक प्रकृति के कार्यों को प्राथमिकता पर लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाए। जिन कार्यों के शासनादेश जारी नहीं हुए हैं, शीघ्र शासनादेश जारी किए जाएं। जिनके शासनादेश जारी हो गए हैं और टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, उन कार्यों को शीघ्र शुरू कराया जाए। उन्हो...