हापुड़, सितम्बर 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। खादर क्षेत्र के गांव रेतो वाली मढैया में सोमवार को गंगा के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। वही सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 40 वर्षीय देवीसहाय अपने 10 वर्षीय बेटे दीपक के साथ नाले के पास गया था। उसने बेटे को किनारे पर खड़ा कर बरसाती नाला पार करने की कोशिश की। लेकिन अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। दीपक ने घबराकर गांव में पहुंचकर शोर मचाया और लोगों को घटना की जानकारी दी थी। सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद देवीसहाय को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि देवीसहाय मेहन...