फतेहपुर, अक्टूबर 11 -- फतेहपुर। गंगा तटवर्तीय क्षेत्रों में जलीय जीवों के शिकार पर रोक के साथ नदी की स्वच्छता और वृक्षारोपण के लिए जागरुक किया गया। गंगा समिति व वन विभाग के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित गंगा व ग्रीन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश दिया। ब्लॉक भिटौरा के टांडा गांव में गंगा गोष्ठी के साथ ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा समिति और वन विभाग के कार्यक्रम में ग्रामीणों को गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। गंगा में जलीय जीवों के शिकार पर रोक, वृक्षारोपण के महत्व और नदी स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। ग्रीन चौपाल के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन जिला कोऑर्डिनेटर विश्वनाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता से स्वच्छ वातावरण और बीमारियां भी द...