भागलपुर, सितम्बर 1 -- गंगा के जलस्तर में पिछले एक सप्ताह से लगातार वृद्धि के बाद फिर से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इससे नवगछिया अनुमंडल के गंगा-कोसी नदी के समीप रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आमलोगों को दोबारा ऊंचे स्थान पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी बढ़ जाने से यहां पर जल संसाधन विभाग के द्वारा हाई अलर्ट किया गया है। गंगा के जलस्तर में सात सेंटीमीटर की वृद्धि पिछले 24 घंटे में हुई है। इस्माईलपुर से बिंदटोली तटबंध के बीच नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद तटबंध पर काफी दबाव बना हुआ है। स्पर संख्या छह एन से लेकर के स्पर संख्या नौ तक के बीच में कई जगहों पर नदी उल्टी बह रही है। कैंप कर रहे हैं मुख्य अभियंता ने बताया कि हमलोग यहां पर निगरानी बनाए हुए हैं। संवेदक को 24 घंटे के लिए तैयार रखा गया है। अतिरि...