चंदौली, जुलाई 11 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के जलस्तर में बुधवार की रात से अचानक वृद्धि शुरू हो गई है। लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी बढ़ाव जारी रहा। बीते गुरुवार को तीन फीट से अधिक पानी बढ़ा था। लगातार जलस्तर में बढ़ाव से तटवर्ती सहमे हुए है। अचानक जलस्तर बढ़ने से बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर लगा गंगा आरती के मंच तक पानी पहुंच गया है। गंगा सेवा समिति के लोगो ने मंच को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह कर दिया है। गंगा के जलस्तर में बुधवार के दिन से ही बढोतरी शुरू हो गयी। जिससे घाट पर बना मन्दिर डूबने के साथ ही सीढ़ियों को लांघते हुए गंगा का पानी उपर तक पहुंच गया है। जिससे बलुआ पश्चिम वाहिनीं घाट पर लगा गंगा आरती के मंच तक पहुंच गया। गुरुवार को सुबह गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल की देखरेख में समिति के प्रमुख गंगा सेवक र...