आगरा, सितम्बर 11 -- नरौरा से लगातार गंगा में छोड़े जा रहे पानी में कमी के बाद पटियाली के बाढ़ प्रभावित गांवों में थोड़ी राहत जरूर मिली है। बाढ़ प्रभावित गांवों के आबादी क्षेत्रों में भरा पानी वापस नदी में लौटने लगा है। नरौरा से गुरूवार की सुबह छोड़े गए 86603 क्यूसेक पानी के बाद गंगा खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर नीचे बह रही है। नदी में उफान के चलते गंगा घाटों पर सतर्कता बरती जा रही है। गुरूवार की सुबह बिजनौर और नरौरा बैराज से छोड़े गए पानी में कमी आ रही है। नरौरा से 20 हजार क्यूसेक पानी कम छोड़े जाने से पटियाली के आबदी क्षेत्रों में भरा पानी कम हो गया है। इन गांवों के सड़कों के किनारे व गड्ढों में बाढ़ का पानी अभी भी भरा हुआ है। गड्ढों में जलभराव के कारण संक्रामक व मच्छर जनित रोगों का खतरा इन गांवों पर मडरा रहा है। राजेपुर कुर्रा, नगला ज...