साहिबगंज, जुलाई 18 -- साहिबगंज। शहर के कुछ मुहल्ले के लोगों को भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है। गंगा जब उफान पर रहता है तो गंगा से जुड़ी कई नालों के जरिए पानी शहर के रिहाइसी इलाकों में घुस कर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर देता है। शहर का चानन-कबूतरखोपी, बिजली घाट के सामने नया टोला मुहल्ला, शास्त्रीनगर, हबीबपुर रसुलपुर दहला का नया टोला, भरतिया कॉलोनी आदि मुहल्ले के लोग गंगा के बाढ़ से खासे परेशान होते हैं। बीते साल भी शहर के कई मोहल्लों के लोग बाढ़ से परेशान हुए थे। बाढ़ का पानी मुख्य रूप से बिजली घाट रोड स्थित शेरवूड पुल, गोपाल पुल, घोरमारा पुल, चानन पुल आदि के रास्ते शहर के कई मुहल्लों में घुस जाता है। इससे शहर की अच्छी खासी आबादी प्रभावित होती है। बीते कुछ दिनों से गंगा का पानी निरंतर बढ़ रहा है । इसे लेकर नप के स्तर से त...