फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु की एक बैठक सोमवार को पांचालघाट के नारायण आश्रम पर हुई। इसमें तटबंध बनवाये जाने को लेकर आवाज उठायी गई। गंगा की बाढ़ से जो दिक्कतें हर साल हो रही हैं उस पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष को किसानों ने एक ज्ञापन दिया। कहा गया कि बीस जनवरी को लखनऊ में मुख्यमंत्री से इसको लेकर मिला जायेगा। इसक अलावा अन्य समस्यायें भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी गईं। कहा गया कि ढाईघाट से श्रंगीरामपुर क्षेत्र तक दोनों तरफ बड़े स्तर पर बाढ़ से नुकसान होता है। इसलिए तटबंध बनवाये जाएं। जिन किसानों के मकान बाढ़ में कट गये थे उन्हें आवासीय पटटा और भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दिलवायी जाए। श्रंगीरामपुर की सड़क चौड़ीकरण हो जिससे लोग आसानी से आ जा सकें। इस दौरान विकास अग्निहोत्री, विजय कुमार, जगपाल ...