आगरा, सितम्बर 9 -- जनपद में गंगा में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए यूपी के गन्ना विकास, चीनी मिल एवं जनपद के प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने व्यवस्थाओं को परखा। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगले साल तक गांव पर बांध का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ से टूटी पुलिया, सड़क, विद्युत पोल को सही कराने के भी निर्देश दिए। मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जनप्रतिनिधियों व डीएम प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा के साथ ने विकास खंड गंजडुण्डवारा के ग्राम नगला शीशम ग्राम पंचायत नरदौली का दौरा किया। ग्रामवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर स्थिति को परखा। प्रभारी मंत्री न...