रुडकी, जनवरी 15 -- लक्सर क्षेत्र के चालीस गांवों के लोगों गंगा की भूमि पर बने उनके आवास और खेती की जमीन पर मालिकाना हक मिलेगा लेकिन उन्हें इसे बेचने का अधिकार नहीं होगा। पूर्व दर्जाधारी रविंद्र सिंह आनंद ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी पहल पर यह हक मिलने जा रहा है। कई साल पहले मोदी सरकार ने उनके लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू की थी। इससे देहात में ग्राम सभा की भूमि पर रहने वाले हजारों लोगों को आवासीय जमीन का मालिकाना हक मिला है। मगर गंगा नदी के आसपास बसे गांवो में ऐसा करने में दिक्कत आ रही थी। इन लोगों के आवास जहां बने थे, वो भूमि गंगा नदी के नाम दर्ज थी। साथ ही काफी लोग गंगा की भूमि पर ही खेती भी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...