लखनऊ, जनवरी 1 -- लखनऊ, संवाददाता। गौरैया संस्कृति संस्थान की ओर से बसंत गीत, विवाह, गंगा, मेला गीत व लोक भजन कार्यशाला का शुभारंभ संस्था की संस्थापक रंजना मिश्रा ने किया। गोमती नगर के वास्तुखंड में कार्यशाला की शुरुआत वरिष्ठ लोकगायिका रंजना मिश्रा के निर्देशन में देवी गीत लिखि लिखि चिठिया... से हुई। बाद में गंगा किनारे लगा मेला चलो सखी..., विवाह गीत कहवा उतारौ मैं बड़े-बड़े हथिया... की प्रस्तुति दी। रंजना ने बताया कि कार्यशाला में 11 गीत सिखाए जाएंगे। कार्यशाला में उपाध्यक्ष आभा शुक्ला, अल्पना श्रीवास्तव, रमा सिंह, सुनीता निगम, नीलम तिवारी, लता तिवारी, सुषमा, रीना सिंह, नवनीता जफा, गोपाली सुषमा समेत कई महिलाएं आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...