मुंगेर, अक्टूबर 12 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। धरहरा प्रखंड क्षेत्र के शिवकुंड कुर्मी टोला स्थित गंगा घाट किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की हालत काफी खराब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। सुबह गंगा स्नान करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो, इसकी सूचना हेमजापुर थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। ग्रामीणों का अनुमान है कि शव कहीं से बहकर यहां आ गया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...