हापुड़, अगस्त 28 -- गंगानगरी ब्रजघाट में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब गंगा तट पर अचानक एक खतरनाक जहरीला सर्प दिखाई दिया। लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के पास गंगा किनारे पर स्नान कर रहे श्रद्धालु सर्प को देखकर दहशत में आ गए और मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद सर्प को सुरक्षित पकड़ लिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है, जो अत्यंत जहरीला माना जाता है और इसके काटने से गंभीर खतरा हो सकता है। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और वन विभाग टीम की तत्परता की सराहना की। वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में इस तरह के जहरीले सांप अक्सर गंगा किनारे और आसपास के इलाकों में निकल आते हैं। --

हिंदी हिन्...