मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा का जलस्तर मंगलवार की शाम छह बजे स्थिर हो गया। मंगलवार की शाम छह बजे गंगा का जलस्तर 76.068 मीटर रिकार्ड किया गया। गंगा के जलस्तर में वृद्धि रुक जाने पर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस ली है। इसके बावजूद गंगा के किनारे स्थित विभिन्न गांवों के करीब बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इससे बड़ी संख्या में किसानों की फसल बाढ़ के पानी में डूब गई। वहीं कई लोगों को अपना मकान छोड़ कर अन्यत्र रात गुजारनी पड़ रही है। जिले में बीते पांच दिनों से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से छानबे, कोन, मझवां, पहाड़ी, सीखड़ और नरायनपुर ब्लॉक के लगभग चार सौ गांवों के लोग संभावित बाढ़ को लेकर चितिंत हो गए थे। शुक्रवार से रविवार की देर रात तक गंगा के जलस्तर में तेज...