प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। गंगा में बढ़ रहे जलस्तर से पुल निर्माण के प्रभावित होने की आशंका के बीच निगरानी शुरू कर दी गई है। जहां गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य बीस जून तक बंद करने की तैयारियां हो रही हैं। वहीं शृंग्वेरपुर धाम के निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल पर पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड की ओर से अधिकारियों को जून के अंतिम सप्ताह तक लगातार जलस्तर की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राम वन गमन मार्ग के पैकेज तीन के अंतर्गत कौशाम्बी को जोड़ने के लिए शृंग्वेरपुर धाम में गंगा पर एक फरवरी 2024 से निर्माण कार्य शुरू किया गया था। गंगा पर बन रहे 1200 मीटर लंबाई के पुल पर 120-120 मीटर की दूरी पर दो स्पैन रखा जाना है जबकि 60-60 मीटर की दूरी पर 36 स्पैन रखे जाने हैं। अब तक 6...