संभल, जुलाई 9 -- पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्र में नदियां उफान पर हैं। बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है। मंगलवार को नरौरा गंगा बैराज पर जल की स्थिति बढ़ी हुई है। वहीं, गंगा घाट राजघाट पर भी जलस्तर बढ़ा है, जिसके चलते ग्रामीणों की मुसीबतें बरकरार हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। हरिद्वार एवं बिजनौर से छोड़े जा रहे पानी के बाद गंगा घाट राजघाट एवं नरौरा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से बाढ़ का खतरा बना है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से रघुपुर पुख्ता, मेगरा, नरुपुरा, शालिग की मढैया, मैदावली, तोतापुर, बझागी सहित आस पड़ोस के गांवों में भी खतरा मंडरा रहा है। अगर इसी तरह गंगा में पानी छोड़ने का सिलसिला जारी रहा तो कुछ ही दिनों में गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा। हालांकि, अभी बाढ़ को लेकर हालत ...