मिर्जापुर, जुलाई 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा दो घंटे में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहीं हैं। शुक्रवार की शाम चार बजे तक गंगा का जलस्तर 75 मीटर 620 सेंटी मीटर पहुंच गया। इस तरह से गंगा अब चेतावनी बिंदु से एक और खतरे के निशान से महज दो मीटर दूर रह गईं हैं। गंगा के तटवती इलाकों के गांवों के लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं। जिले के सदर और चुनार तहसील के कुल 34 गांव बाढ़ से प्रभावित होते रहे हैं इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 37 बाढ़ चौकियां सक्रिय हो गई हैं। चुनार तहसील के सीखड़ ब्लाक के कई गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है। नगर क्षेत्र के गंगाघाटों पर बड़ी संख्या में लोग बाढ़ देखने पहुंच रहे हैं। घाट की सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं। बरियाघाट पर मौजूद शिव मंदिर भी चारों तरफ से पानी से घिर गया है। कोन ब्लॉक के हरसिंगपुर, मल्ले...