उन्नाव, जनवरी 13 -- शुक्लागंज, संवाददाता।गंगा नदी का जलस्तर घटने के बाद मिश्रा कॉलोनी से लेकर रेलवे पुल के आगे तक के क्षेत्र में तेजी से कटान हो रहा है, जिससे कई ऐतिहासिक स्नान घाट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आगामी मकर संक्रांति स्नान को देखते हुए मंगलवार को कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने सभी प्रभावित घाटों का निरीक्षण किया और स्नान की सुरक्षा व्यवस्था के दिशा-निर्देश जारी किए। प्रभावित क्षेत्र में दशकों से इस्तेमाल हो रहे मिश्रा कॉलोनी गंगा घाट, शिव बाबा घाट, महेश पंडा, रेवती पंडा सहित शिव घाट, संतोष घाट, गया प्रसाद घाट, मटरु घाट एवं पुराने यातायात पुल तथा रेलवे पुल के नीचे के घाट इस बार कटान की चपेट में आकर लगभग नष्ट हो गए हैं। प्रशासन ने इन खतरनाक घाटों पर स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने...