संभल, जून 18 -- जिले से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी पकड़ चुका है। खिरनी गांव के पास टोल प्लाजा का निर्माण कार्य जोरों पर है। इसके साथ ही अब एक्सप्रेस वे पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी तेज़ी से किया जा रहा है, जिससे रात के समय यातायात सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। निर्माण एजेंसियों की देखरेख में कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के तैयार होने से न केवल दिल्ली और प्रयागराज के बीच यात्रा का समय घटेगा, बल्कि संभल जिले को भी बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...