उन्नाव, नवम्बर 2 -- उन्नाव। जिला में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुईं करीब 105 सड़कों की मरम्मत के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये का बजट यूपीडा की तरफ से अब तक मंजूर नहीं हुआ है। बजट न मिलने के कारण खस्ताहाल सड़कों के बीच ग्रामीणों का आवागमन लगभग डेढ़ साल से प्रभावित है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कें टूटी होने की रिपोर्ट यूपीडा को भेज दी है, मगर बजट का इंतजार जारी है। साल 2021 में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हुआ था और 2023 में मिट्टी भरान का काम तेजी से चल रहा था। इस मिट्टी को डंपरों से पहुंचाने के दौरान भारी ओवरलोडिंग से सड़कों को गंभीर नुकसान हुआ। लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कर लगभग 105 सड़कों की जर्जर स्थिति की पुष्टि की है। इसके बाद मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव यूपीडा को भेजा गया, इसके बाबजूद बजट धीमी गति से आ...