कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- गंगा में बुधवार को भी जलस्तर में बढोतरी जारी रही। दशकों बाद कुबरी घाट की सड़क तक पानी आ गया है। रात में जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। एसडीएम ने गंगा घाट का निरीक्षण करने के बाद तहसील कर्मचारियों को निगरानी करने का निर्देश दिया है। गंगा का जल तीन दिन से लगातार बढ़ रहा था। बुधवार को अचानक जलस्तर में तेजी से बढोतरी शुरू हुई। शाम छह बजे तक कुबरी घाट में पीडब्ल्यूडी के गैंग हट आफिस के सामने सड़क तक पानी आ गया। जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क तक दशकों बाद पानी आया है। इसकी जानकारी एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने मातहतों को निर्देश दिया कि गंगा घाट किनारे श्रद्धालु व यात्री न आने पाए। इसका विशेष ख्याल रखा जाए। त...