समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- सरायरंजन। प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि आज दुनिया भर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जब तक मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितनी प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, तब तक इस बढ़ती समस्या पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा। समय पर लक्षणों की पहचान और इलाज ही इससे निपटने का सशक्त उपाय है। मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं में राज कुमार, नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी, रुबी कुमारी के अलावा सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...