समस्तीपुर, अगस्त 30 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। सर्पदंश के शिकार युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। युवक की पहचान मनीष कुमार (20) के रूप में की गई है। लोगों ने बताया की युवक अपने भाई के साथ काम कर रहा था तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। उधर, सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि समय रहते युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद मनीष की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...