रिषिकेष, दिसम्बर 21 -- गंगानगर में क्षतिग्रस्त सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। मांग के बावजूद वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत को नगर निगम प्रशासन तैयार नहीं दिख रहा है, जिससे दोपहिया वाहन सवार जर्जर सड़क पर रपटकर चोटिल हो रहे हैं। पैदल गुजरते लोगों को भी इन वाहनों की चपेट में आकर घायल होने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम प्रशासन ने अवस्थापना निधि से चिन्हित डेढ़ दर्जन से ज्यादा सड़कों का नवनिर्माण तो कर दिया है, मगर छूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर निगम का निर्माण अनुभाग कुछ भी करता नहीं दिख रहा है। खासतौर पर गंगानगर में सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है। स्थानीय निवासी अजय रमोला, दीपक बेंजवाल, अनिरूद्ध सिंह, स्नेहा गुप्ता, रामवती देवी आदि ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क पर दोपहिया वाहन रपट रहे हैं। उनपर सवार लोगों के चोटिल होने के साथ ह...