चाईबासा, जनवरी 13 -- गुवा। गुवा थाना अंतर्गत ग्राम गंगदा टोला जोजोगुटू, थाना गुवा, जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा की रहने वाली सपनी सोनसिया द्वारा अपने पति गंगाधर सोंसिया की हत्या के संबंध में गुवा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन के आधार पर गुवा थाना कांड संख्या 02/2026, दिनांक 12.01.2026 धारा 103 (1) बीएनएस 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस कांड में ग्राम बेतरकिया, थाना गुवा निवासी तीलू पुरती (उम्र 40 वर्ष), पिता गंगाधर पुरती को नामजद अभियुक्त बनाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में अनुसंधान कार्य प्रारंभ किया गया। जांच के क्रम में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, थाना के पुलिस...