बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- गंगाजी राजगृह प्रोजेक्ट : जनसुनवाई में किसानों ने 2025 की दर से मांगी जमीन की कीमत मधुवन में जनसुनवाई के दौरान जमीन की कम कीमत देने पर किसानों ने जतायी आपत्ति गंगाजी जलाशय निर्माण के लिए रैयतों से 275 एकड़ जमीन का होना है अधिग्रहण 30 साल की संभावित आबादी को देखते हुए 517 एकड़ में जल संचयन के ड्रीम प्रोजेक्ट को उतारा जा रहा धरातल पर पहले से बने जलाशय ने तिगुना बड़ा होगा नया जलाशय फोटो: गंगा प्रोजेक्ट : राजगीर के पास मधुवन गांव में जनसुनवाई शिविर में शामिल अधिकारी व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। वर्ष 2059 में जल आवश्यकता की संभावनाओं को देखते हुए गंगाजल को पाइपलाइन से नालंदा के घोड़ाकटोरा में लाया गया है। इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद मधुवन में घोड़ाकटोरा से तिगुणा बड़ा जलाशय का निर्माण होना है। वहां 517 एकड़ में बनने वाल...