गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- ट्रांस हिंडन। गंगाजल की आपूर्ति ठप होने के बाद वसुंधरा, इंदिरापुरम, वैशाली और अन्य इलाकों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। भूजल की सप्लाई के लिए लगाए गए नलकूपों के खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोतलबंद पानी खरीद लोगों को गुजारा करना पड़ रहा है। वैशाली के वार्ड 76 स्थित पंप के खराब होने से लोग परेशान हैं। एक तो त्योहारों का समय और उस पर पंप में फॉल्ट के चलते लोगों को पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई बार शिकायत के बाद टीम तो आती है। फॉल्ट भी ढूंढती है, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकल पाता। स्थानीय निवासी डॉ. सुनील वैद ने बताया कि पंप के खराब होने से इलाके में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वसुंधरा सेक्टर दो निवासी विनोद रावत ने बताया कि निगम की टीम आकर म...