रुडकी, मई 27 -- गंगनहर पीरबाबा कॉलोनी के निकट देर रात विशालकाए अजगर दिखाई देने से हडकंप मच गया। रास्ते पर पड़े अजगर को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते पटरी पर करीब आधा घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा। सोमवार की देर रात पीरबाबा कॉलोनी के सामने पटरी पर अचानक एक विशालकाए अजगर आ गया। जिसे देखकर लोगों में हडकंप मच गया। पटरी के बीच में अजगर पड़ा होने से करीब आधे घंटे तक वाहनों का आवागन भी बाधित रहा। इसके साथ अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। अजगर को मौजूद राहगीरों ने किसी तरह उठाकर गंगनहर किनारे कर दिया। जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका। अजगर की लम्बाई करीब 13 फीट बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...