मऊ, जनवरी 10 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बस स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक युवक को सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने पटक दिया। जिससे युवक के हाथ में चोट लग गई। मौके पर जुटे लोगों ने सांड को मारकर भगया, तब जाकर युवक की जान बची। अभी कुछ दिन पूर्व ही स्थानीय नगर के बस स्टेशन के पास ही सांड के टकराने से एक बिजली कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई थी। लेकिन जिम्मेदार आवारा पशुओं को सड़क से हटाने के लिए गंभीर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...