मिर्जापुर, सितम्बर 18 -- चेतगंज। चिल्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर मझगावा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने बीती रात खड़े ट्रेलर में डीसीएम टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक घायल गंभीर रूप से घायल हो गया l घायल ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में भर्ती है। प्रयागराज जनपद के थरवही गांव निवासी 45 वर्षीय घनश्याम शर्मा पुत्र हरी लाल शर्मा बुधवार रात जौनपुर से डीसीएम पर बिसलेरी की बोतल लोड कर मिर्जापुर की तरफ जा रहा था। क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर मझगवां गांव के पास पेट्रोल टंकी की सामने सामने खड़े ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे डीसीएम चालक डीसीएम के केबिन में फस कर घायल हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई l ग्रामीणों ने रस्सी व रड की मदद से घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह डीसीएम का केबिन खींच कर घ...