सोनभद्र, अक्टूबर 4 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार शाम हुई गरज के साथ तेज बारिश से शक्तिनगर परिक्षेत्र में जमकर समस्या उत्पन्न हुई। सबसे बड़ी समस्या खड़िया नाऊ टोला बस्ती में एनसीएल के ओबी(मिट्टी) डंपिंग का मिट्टी घरों में घुस जाने से रात भर लोग सो नहीं सके। एनसीएल खड़िया खदान का पानी मलबा नाला में घुसने के साथ नाउ टोला बस्ती में भी फैल गया। घर में रखा घरेलू सामान में पानी भर जाने से हजारों के सामान नष्ट हो गया। इतनी तेज बारिश थी कि कई कच्चा घरों के साथ सीमेंटेड घर क्षतिग्रस्त भी हो गए। रात भर किसी के घर खाना नहीं बना तो किसी के घर पानी निकालने में देर रात तक लोग लगे। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लाल बाबू के साथ शक्तिनगर थाना प्रभारी राम दरश राम व सन्नी शरण, मुकेश सिंह आदि लोगों ने एनसीएल प्रबंधन से वार्ता किय...