सोनभद्र, जनवरी 25 -- शक्तिनगर। खड़िया कॉलोनी से 12 जनवरी की शाम हुई बाइक चोरी के मामले में शक्तिनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। डीएवी खड़िया के शिक्षक संतोष सहाय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 12 जनवरी की शाम लगभग छह बजे खड़िया कॉलोनी में एक बच्चे के घर ट्यूशन पढ़ाने गया था। एक घंटे बाद करीब सात बजे जब वापस घर से बाहर निकाला तो बाहर खड़ी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक नहीं था। आस-पास खोजबीन किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बताया कि बाइक की चाबी हमारे पास थी उसके बाद भी बाइक चोरी हो गया। इससे पूर्व भी क्षेत्र से हुई बाइक चोरी का सुराग पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस बाइक चोरी के गैंग का पता लगाने मे जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...