बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। लालगंज थाने के कुदरहा चौकी अंतर्गत जिभियांव में मस्तराम के घर से पिच रोड तक बने पुराने खड़ंजे को उखाड़कर गांव के एक व्यक्ति ने मिट्टी पटवाकर सहन बना लिया। गांव का रास्ता अवरूद्ध हो गया। दर्जनों परिवारों का आवागमन अवरूद्ध है। गांव निवासी राजेश कुमार डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। आरोप है कि जेसीबी से वर्षों पुराना खड़ंजा उखाड़ दिया गया और जमीन पर कब्जा करने के लिए निर्माण करवाया जा रहा है। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...