वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। ख्वाजा गरीब नवाज की दर पर तिरंगा चादर चढ़ाने के लिए शनिवार को बनारस से अकीदतमंद रवाना होंगे। शेख रमजान अली के नेतृत्व में 25 अकीदतमंद बनारस स्टेशन से शिवगंगा एक्सप्रेस से जाएंगे। यह परंपरा पिछले 34 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है। इससे पहले गुरुवार को तिरंगा चादर लाट मस्जिद स्थित मखदूम शाह बाबा के आस्ताने पर जियारत के लिए खोली गई। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हाजी ओकास अंसारी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...