पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- पूरनपुर। शेरपुर से जायरीनों का एक काफिला राजस्थान के अजमेर शरीफ पहुंचा, जहां ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के 814वें उर्स के मौके पर बड़े कुल शरीफ में चादर पेश की गई। इस अवसर पर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी देकर देश में अमन-ओ-अमान, भाईचारा और खुशहाली कायम रहने की दुआ मांगी। काफिले में शामिल अकीदतमंदों ने पूरे अदब और आस्था के साथ दरगाह पर चादर पेश की। चादर पेश करने वालों में हाजी रियाजत नूर खान, मोज्जम खान चिश्ती, फिरासत खान, सलीम, हाजी असलम कुरैशी, अबरार खान, नावेद खान, आर्मिष खान, इमरान अहमद सहित बड़ी संख्या में जायरीन शामिल रहे। सभी ने ख्वाजा गरीब नवाज सरकार की बारगाह में देश में शांति, सद्भाव और तरक्की की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...