उरई, दिसम्बर 28 -- उरई। शहर के करसान रोड स्थित दारुल उलूम बरकातिया में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की सालाना छठी मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मदरसे में एकत्र हुए और देश में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं। शुरुआत कुरान खानी, नात शरीफ और तकरीर से हुई, जिसमें फातिहा पढ़ी गई और लंगर का भी आयोजन किया गया। सभी ने प्रार्थना की कि ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह से देश और समाज को सदैव रहमत और बरकत मिलती रहे। कारी शमशुल कमर ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स दारुल उलूम बरकातिया मदरसे में मनाया गया। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला, जिन्होंने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की और इस्लाम के सिद्धांतों का प्रचार किया। यह आयोजन स्थानीय मुस्लिम समाज की ...