कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। सेंट फ्रांसिस जेवियर्स चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मिस्सा बलिदान के बाद भक्तों ने परम प्रसाद की धार्मिक यात्रा निकाली। इसकी अगुवाई सेन्ट पैट्रिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर लैंसी डिकुन्ना ने की। समापन पर मसीही चर्च में एकत्रित हुए और प्रार्थना की। महाप्रभु ईसा मसीह की पूजा बलिदान से समारोह का शुभारंभ हुआ। मिस्सा बलिदान में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स चर्च के पल्ली पुरोहित फादर केके एंटनी ने फादर राजेश साइमन, फादर एंटनी स्वामी, फादर थॉमस कुमार, फादर अनिल, फादर हेराल्ड, फादर फ्रांसिस जेवियर, फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा, फादर दानतिस मौजूद रहे। मुख्य वक्ता सेन्ट थॉमस स्कूल, किदवई नगर के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने ख्रीस्त राजा के पर्व की महत्ता पर व्याख्यान दिया। मरियमपुर अस्पताल व स्कू...