अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- ताड़ीखेत विकासखंड के ख्यूशालकोट गांव में गुलदार की धमक से दहशत बढ़ गई है। दिन दहाड़ गुलदार के आबादी क्षेत्र में दिखने से ग्रामीण परेशान हैं। उनका कहना है कि आबादी के बीचों बीच बने मोटर मार्ग से ही बच्चे स्कूल आते जाते हैं और ग्रामीणों का भी यह आम रास्ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार बीते कई दिनों से आबादी क्षेत्र में देखा जा रहा है। आस पास की झाड़ियां उसके छिपने का अड्डा बनी हुई हैं। दिन दहाड़े दिखने से किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गुलदार कई मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। सरपंच कुंवर सिंह ने बताया कि गुलदार की धमक से दहशत बढ़ गई है। वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाने की मांग की गई है। इधर ग्रामीण गोपाल सिंह, चंदन सिंह, जीवन सिंह आदि ने बताया कि बच्चों को लेकर खा...