झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी,संवाददाता। तापमान नीचे सरकने लगा है बुन्देलखंड में कड़ाके की सर्दी शुरू होते ही फसलों को सुरक्षित करने के लिहाज से केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने कुछ सुझाव जारी किए है। इसमें सब्जी के साथ दुधारू बकरियों के बचाव और उनके रोगों की चेतावनी भी दी है। कहा कि यदि सजगता बरती जाए तो किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की ओर से फूलगोभी में ब्राउन रॉट (भूरा सड़न) रोग के लिए किसानों को चेताया है। यह रोग विशेषकर दिसंबर से फरवरी माह के बीच अधिक प्रकोप करता है। जब वातावरण में अधिक नमी, कम तापमान, कोहरा तथा खेतों में जल निकास की कमी जैसी परिस्थितियां बन जाती हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र में देर से बोई गई या देर से तैयार होने वाली फूलगोभी की फसल में यह समस्या दिसंबर से जनवरी में अधिक दे...